- स्पोर्ट्स
- September 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच आज, बारिश डाल सकती है खलल, जानें प्लेइंग-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में आज खेला जाएगा। सीरीज में…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में आज खेला जाएगा। सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीत चुकी टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। राजकोट में दोपहर 12 बजे के करीब 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी। हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसे में मैच के शुरुआती वक्त में बारिश खलल डाल सकती है, जिससे मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।
तीसरे वनडे में भारत के पास हैं सिर्फ 13 खिलाड़ी?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा था कि उनके पास सिर्फ 13 खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास चयन करने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी हैं। गिल को रेस्ट किया गया है। शमी और हार्दिक निजी कारणों से घर चले गए। अक्षर भी मौजूद नहीं हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को वायरल हुआ है। इसलिए, फिलहाल टीम में बहुत अनिश्चितता है जिसमें हम मदद नहीं कर सकते।
तीसरे वनडे के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, तनवीर संघा, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श।
- Tags
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- एडम जम्पा
- एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- कुलदीप यादव
- केएल राहुल
- कैमरन ग्रीन
- ग्लेन मैक्सवेल
- जसप्रीत बुमराह
- जोश इंग्लिस
- जोश हेजलवुड
- डेविड वॉर्नर
- तनवीर संघा
- पैट कमिंस
- मार्कस स्टोइनिस
- मार्नस लाबुशेन
- मिचेल स्टार्क
- मिशेल मार्श।
- मैथ्यू शॉर्ट
- मोहम्मद सिराज
- रविचंद्रन अश्विन
- रवींद्र जडेजा
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- वाशिंगटन सुंदर
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- सीन एबॉट
- सूर्यकुमार यादव
- स्टीवन स्मिथ (कप्तान)