Neena Gupta का छलका दर्द, बिना शादी के मां बनने पर सुने ताने बंद रही घर में

Neena Gupta का छलका दर्द, बिना शादी के मां बनने पर सुने ताने बंद रही घर में   Neena Gupta…

Neena Gupta का छलका दर्द, बिना शादी के मां बनने पर सुने ताने बंद रही घर में

 

Neena Gupta का छलका दर्द- दिग्गज अदाकार नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स से 1988 में अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया था नीना गुप्ता अपनी प्रेगनेंसी और मदरहुड का अनुभव बताते हुए कहती हैं उनके लिए प्रेगनेंसी के सफ़र से बच्चे तक का समय और बात दोनों के बिषय में अच्छे बुरे दोनों का एक्सपीरियंस है।

नीना गुप्ता अपनी मदरहुड को इंजॉय करने के साथ-साथ समाज और लोगों के ताने भी बहुत सुना है। अदाकार नीना गुप्ता की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता भले ही खत्म हो गया हो पर आज भी हर इंटरव्यू में नीना गुप्ता से इनकी प्रेगनेंसी से जुड़े सवाल और इनकी लव स्टोरी के बारे में आज भी पूछा जाता है।

क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स जो पूर्व इंडीज के खिलाड़ी थे इनके साथ नीना गुप्ता काफी समय तक रिलेशनशिप में रही परंतु इन दोनों की शादी नहीं हुई शायद दोनों ने शादी की ही नहीं इनका रिश्ता भले ही खत्म हो गया पर इनके रिश्ते की एक निशानी नीना गुप्ता के पास है उनकी बेटी मसाबा.

नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस को बताते हुए अपना दर्द बयां किया है। वह मदरहुड इंजॉय करने के साथ-साथ आज भी समाज के ताने सुनते आ रही हैं।मसाबा के पैदा होने के बाद नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अपने सभी अच्छे बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

समाज के झेले ताने नीना गुप्ता ने

 नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अच्छे और बुरे दोनों एक्सपीरियंस को बताते हुए अपना दर्द बयां किया है। वह मदरहुड इंजॉय करने के साथ-साथ आज भी समाज के ताने सुनते आ रही हैं।मसाबा के पैदा होने के बाद नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अपने सभी अच्छे बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि मेरे लिए बहुत ही अजीब दौर रहा है ढेर सारी खुशियों के साथ साथ, मुझे ढेर सारे तारों को भी सुनना पड़ा है। इसलिए मुझे खुशी के साथ साथ दुख भी था मसाबा को पाकर बहुत खुश थी परंतु समाज के ताने और मीडिया के सवालों ने मेरी जिंदगी तनाव भरी बना दी थी।

समाज के ताने और मीडिया की वजह से मैं अपने बेटी के साथ बाहर निकल कर इंजॉय भी नहीं कर पा रही थी एक घर में पूरा दिन बिताना पड़ता था जैसे किसी ने मेरी आंखों के सामने पर्दा डाल दिया हो। मैं अपने आपको हमेशा समझाती कि सभी लोग बुरे नहीं होंगे कोई तो अच्छा होगा उसी के साथ  समय बताऊंगी।

इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने बताया कि वह बागी नहीं है। एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने Brut India से बात करते हुए  मैंने बिना शादी के बच्चा पैदा किया कई देशों में कई सारी महिलाओं ने भी ऐसा किया है।परंतु मुझे मीडिया ने ‘बहादुर’ का टैग दिया है. मेरे मरने के बाद मेरे लिए यही हेडलाइन होगी, “नीना गुप्ता हमेशा अपने शर्तों के हिसाब से अपनी जिंदगी जी हैं, और उनका निधन हो गया।”परंतु ऐसा मैंने कुछ भी नहीं किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *