- ख़बरें
- February 3, 2023
- No Comment
- 1 minute read
परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों की मौजूदगी देख छात्र बेसुध होकर औंधे मुंह गिर गया,नौबत अस्पताल में भर्ती कराने की आ गई।
परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों की मौजूदगी देख छात्र बेसुध होकर औंधे मुंह गिर गया,नौबत अस्पताल में भर्ती कराने की…
परीक्षा हॉल में 500 लड़कियों की मौजूदगी देख छात्र बेसुध होकर औंधे मुंह गिर गया,नौबत अस्पताल में भर्ती कराने की आ गई।
क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई छात्र महज इस वजह से बेहोश को गया क्योंकि उसे पता लगा कि वो 500 की बड़ी तादात की लड़कियों के बीच अकेला लड़का है।इस बात की उसे इस कदर घबराहट हुई को वो परीक्षा हॉल में बेहोश हो गया आपको ये सुनने में बेशक अजीब लगेगा लेकिन ये ताजा मामला नालंदा जिले का है।गौरतलब है कि मनीष शंकर प्रसाद ब्रिलिएंट स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए शामिल हुआ था।आपको बता दे कि घबराहट के मारे छात्र पहले बेहोश हुआ उसके बाद उसे तेज बुखार आ गया जिसके चलते उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस वजह से हुआ बेहोश
बेहोश हुए छात्र की पहचान 17 वर्षीय मनीष शंकर प्रसाद के तौर पर हुई है।छात्र ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में मैथ का पेपर देने शामिल हुआ था।छात्र के परिजनों का दावा है कि मनीष शंकर प्रसाद परीक्षा में अकेला छात्र था।उसने इतनी बड़ी तादाद में छात्राओं को देखा तो वो घबरा गया और घबराहट में बेहोश हो गया। छात्र को स्कूल प्रशासन की तरफ से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है।
इतने छात्र छात्राएं शामिल होगे परीक्षा में
बिहार में बीते बुधवार यानी कि 1 फरवरी 2023 से हायर सेकंडरी की परीक्षाएं शुरू हो गई है।वही आपको बता दे इसके लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले इंटर के छात्रों के आंकड़ा का जिक्र करें तो इसमें 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें से 6 लाख 36 हजार 432 लड़कियां शामिल है।बिहार विद्यालय की परीक्षा का आयोजन का जिम्मा परीक्षा समिति के ऊपर है।