- ख़बरें
- December 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘राम मंदिर बन गया राजनीतिक मंच, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे तो हिंदू विरोधी कहलाए जाएंगे’, कांग्रेस नेता शशि थरूर
‘राम मंदिर बन गया राजनीतिक मंच- नए साल पर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नवनिर्मित राम मंदिर की…
‘राम मंदिर बन गया राजनीतिक मंच- नए साल पर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तमाम विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कई विपक्षी नेताओं ने इसे राजनीतिक मंच करार देकर जाने से इनकार कर दिया है। सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और वृंदा करात ने कार्यक्रम में जाने से पहले ही इनकार कर दिया है। अब कांग्रेस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए पार्टी नेतृत्व को आमंत्रित किए जाने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मंदिर कोई राजनीति का मंच है। अगर ये राजनीतिक कार्यक्रम है तो इसका मतलब यहीं है कि आप वहां प्रार्थना करने नहीं जा रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा जा रहा है कि अगर आप जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप भाजपा के हाथों में हैं, यदि आप नहीं जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप हिंदू विरोधी हैं। जिनकों भी आमंत्रण मिला है उनको उचित विकल्प चुनने दें।”
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दी कांग्रेस को सलाह
वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने कांग्रेस पार्टी को लेकर रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम लीग के महासचिव पीएमए सलाम ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों को बीजेपी के इस एजेंडे या किसी एजेंडे में नहीं फंसना चाहिए। बता दें केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में कांग्रेस और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग साथी दल हैं।
हमारी पार्टी कार्यक्रम में शामिल नहीं होगीः वंदा करात
‘राम मंदिर बन गया राजनीतिक मंच- इससे पहले सीपीएम नेता वृंदा करात ने कहा था, “हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल नहीं होगी। इस फैसले के पीछे हमारी बुनियादी समझ है। हम धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं लेकिन वे (भाजपा) एक धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रहे हैं। धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण करना सही नहीं है।”