नामीबिया से आया मेहमान जंगल छोड़ गांव में घुसा, लोगों में डर का माहौल, खेतों में जाने से डर रहे

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है…

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ओबन नाम का चीता यहां से निकलकर पास के एक गांव झर-बड़ौदा में पहुंच गया है। इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग व निगरानी टीम मौके पर पहुंचकर चीते की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि निगरानी टीम तेंदुए को कुनो नेशनल पार्क वापस ले जाएगी। हालांकि अभी सिर्फ प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं है मिली है। डीएफओ के मुताबिक, नामीबिया से लाए गए ओबान नाम के चीते एक झर-बड़ौदा गांव में घुसा था, जो कूनो नेशनल पार्क से करीब 20 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

Cheetah
चीते ने गाय का शिकार किया

झर-बड़ौदा गांव से कुछ दूर खेतों के पास एक चीते ने भी एक गाय का शिकार किया था, जिसकी लाश को इलाके के ग्रामीणों ने देखा। चीते को देखने के लिए कई ग्रामीण पेड़ों पर चढ़ गए, जबकि इस खबर के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और लोग अपनी सुरक्षा के डर से खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं। उसे कुनो में एक पिंजरे में वापस ले जाया जाएगा। जबकि कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी कुछ दूरी से चीता की निगरानी कर रहे हैं, उम्मीद है कि चीता अपने आप वापस आ जाएगा।

चीता ने 4 शावकों को दिया था जन्म

कुछ दिन पहले नामीबिया की एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। जानकारी के अनुसार मादा चीता और चार नन्हे मेहमान अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे वन्य जीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अमृत काल की घटना। उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत लाए गए एक चीते के चार शावकों का जन्म 17 सितंबर 2022 को हुआ है।’

Related post

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी सरकार का ‘प्रोजेक्ट चीता’, जानिए क्यों?

9 चीतों की मौत के बाद संकट में मोदी…

दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के वन्यजीव विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘प्रोजेक्ट चीता’ पर सवाल उठाए हैं। इन देशों…
प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम उम्र के चीते लाने की एक्सपर्ट्स ने दी सरकार को सलाह

प्रोजेक्ट चीता को सफल करने का मिला उपाय, कम…

मध्यप्रदेश के कूनो में मार्च महीने से अब तक कुल 9 चीतों की मौत होने से देश के प्रोजेक्ट चीता पर…
कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला जारी, अब नर तेंदुए तेजस की मौत

कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला…

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *