- मनोरंजन
- December 31, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सफर हुआ खत्म, आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने दिया ये इमोशनल मैसेज
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आपका स्वागत है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से ये डायलॉग हम काफी समय से सुनते…
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आपका स्वागत है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से ये डायलॉग हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं, लेकिन अब ये चलन खत्म हो रहा है। 23 साल से ज्यादा समय से सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहा यह लोकप्रिय शो अब खत्म हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शो के आखिरी एपिसोड में भावुक होकर दी। लेकिन केबीसी के दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है।
अमिताभ बच्चन इस शो से जुड़ी एक मशहूर हस्ती हैं, जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो को लंबे समय तक दर्शकों का पसंदीदा शो बनाया है। चाहे वह दर्शकों के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर करना हो या हंसाना हो या प्रतियोगियों के साथ मजाक, मंच पर अमिताभ बच्चन की उपस्थिति ने शो की टीआरपी को शीर्ष पर पहुंचा दिया।
14 सीजन की मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की
पिछले 23 वर्षों में कुल 15 सफल सीजन में से, एक को छोड़कर सभी सीजन की मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी। 29 दिसंबर 2023 को शो कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसके प्रोमो में अमिताभ बच्चन नम आंखों के साथ एक इमोशनल मैसेज देते नजर आ रहे हैं।
आखिरी एपिसोड में अमिताभ ने कही ये बातें
बता दें कि इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। उनकी आंखें नम हैं और वह भारी मन से अपने प्रिय दर्शकों को अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। वह प्रोमो में कह रहे हैं- तो देवी और सज्जनो, अब हम जा रहे हैं, अब हम जा रहे हैं और कल से मंच नहीं सजेगा। इसके तुरंत बाद प्रोमो के बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो अमिताभ बच्चन को भगवान का लाडला कहती है। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, हमारे पास अपने प्रियजनों को यह बताने की न तो हिम्मत है और न ही इच्छा है कि हम कल से यहां नहीं रहेंगे। वह कहते हैं- मैं अमिताभ बच्चन, इस मंच से आखिरी बार गुड नाइट कहने जा रहा हूं।