बदलेगा मौसम का मिजाज: दो राज्यों में हीटवेव, 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश भर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने दो राज्यों में हीटवेव और 11…

देश भर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने दो राज्यों में हीटवेव और 11 अन्य राज्यों में विपरीत बारिश और सूखे की भविष्यवाणी की है। आज दो राज्यों ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव चलने का अनुमान जताया गया है। यह हीटवेव का प्रकोप 16 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

Climate change Rain will come
तेज हवाएं चलने की संभावना

16 अप्रैल तक पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश होगी और उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। कोंकण के कुछ इलाकों में आज आंधी आने का अनुमान है। वहीं, राजधानी दिल्ली में पारा बढ़ेगा। दिल्ली में तापमान 40 डिग्री रहेगा। पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में 16 अप्रैल तक हीटवेव चलेगी, जबकि लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है।

फरवरी महीना रहा सबसे गर्म

इस साल फरवरी महीना सबसे अधिक गर्म रहा। इससे पहले 1901 में फरवरी माह सर्वाधिक गर्म रहा था। वहीं, मार्च में सामान्य या उससे अधिक बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, साल 2022 अब तक का सबसे गर्म साल रहा। साल 2022 में अप्रैल महीना सबसे गर्म रहा। वहीं, मौसम विभाग ने इस साल भी अधिक गर्म रहने की आशंका व्यक्त की है।

Related post

देश के 8 राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, दिल्ली में झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश के 8 राज्यों में तेज हवाओं के साथ…

देश के कई राज्यों में पिछले एक हफ्ते से बारिश का मौसम बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में भी मौसम बदल…
उत्तराखंड में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर रोक, रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बारिश का कहर, केदारनाथ यात्रा पर रोक,…

उत्तराखंड में भारी बारिश लगातार हो रही है। जिसकी वजह से लैंडस्लाइड भी जगह-जगह हुई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के…
बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 सालों का रिकॉर्ड, जुलाई में हुई सबसे ज्यादा बारिश

बारिश ने दिल्ली में तोड़ा 41 सालों का रिकॉर्ड,…

भारत भर में पिछले 10 दिनों से बारिश झमाझम बरस रही है। कहीं जगह तेज बारिश है तो कहीं हल्की-फुल्की बूंदा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *