- ख़बरें
- July 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अयोध्या को जल्द मिलेगा एयरपोर्ट, राम मंदिर से भी पहले पूरा होगा एयरपोर्ट का निर्माण
एयरपोर्ट शुरू होते ही प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जल्द ही अब बड़े शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़…
एयरपोर्ट शुरू होते ही प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जल्द ही अब बड़े शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जुड़ जाएंगी। दरअसल, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम इतनी तेजी से हो रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण से पहले यहां एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या में जल्द ही हवाई उड़ानें भी शुरू होंगी। एयरपोर्ट का पहले चरण का काम जल्द ही संपन्न होने को है। वहीं, दूसरी तरफ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आगे की तैयारी भी कर ली है। निर्माण कार्यों के साथ-साथ उड़ान के लिए लाइसेंसिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
श्रीराम मंदिर से भी पहले बनेगा एयरपोर्ट
गौरतलब है कि श्रीराम मंदिर से जुड़े सभी कार्यों को अक्टूबर 2023 तक पूरा करने के दिशानिर्देश संबंधित कंपनियों को दिए गए हैं। महत्वपूर्ण है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, साल 2023 में दिल्ली और मुंबई से अयोध्या के लिए हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। जबकि पहली उड़ान एटीआर-72 जहाज से शुरू होने की संभावना है। वहीं जनवरी-2024 में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना तय है।
जानें एयरपोर्ट की विशेष सुविधाएं
एयरपोर्ट के कार्यवाहक डायरेक्टर वी.एस. कुशवाहा ने बताया कि घरेलू फ्लाईट नवम्बर महीने तक शुरू हो जाएगी। वहीं एयरपोर्ट पर रनवे और पावर ट्रान्समिशन का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। रनवे का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका है और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन कर तैयार है। यात्रियों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग 76 प्रतिशत पूरा हो गया है। सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। साथ ही आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और तीन एयर बसों की पार्किंग के लिए एप्रन भी बन गया है। एयरपोर्ट के तीनों फेज का भूमि अर्जन का 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। बाकी का कार्य 15 जुलाई तक पूरा कीया जाएगा। एयरपोर्ट की खास बात तो यह है कि यहां नाईट लैंडिंग की सुविधा के साथ कोहरे में भी विमानों के लैंडिंग की सुविधा होगी। इससे अयोध्या के दर्शनार्थियों और पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी।