दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा एक और गैंगस्टर मैक्सिको से पकड़ा गया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि स्पेशल…

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई की मदद से दीपक को मेक्सिको से पकड़ा है और दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है। दीपक बॉक्सर पर बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या का केस चल रहा था। अमित गुप्ता की हत्या अगस्त 2022 में बुराड़ी में हुई थी। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें कई गोलियां मारी थी। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Laurence Bishnoi
दीपक बॉक्सर मैक्सिको भाग गया था

पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने दीपक बॉक्सर को भारत से भगाने में मदद की थी। जानकारी के मुताबिक दीपक को एक से दो दिन में भारत लाया जा सकता है। गौरतलब हो कि दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या के मामले में वांछित था। रोहिणी कोर्ट में जीतेंद्र गोगी की हत्या के बाद दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गैंग की कमान संभाल रहा था। दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और 29 जनवरी 2023 को कोलकाता से फ्लाइट लेकर मैक्सिको भाग गया।

28 गैंगस्टरों के नाम सामने आए थे

गौरतलब हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर से जुड़े कई मामलों की जांच के बाद बड़ा ऐलान किया है। मालूम हो कि एनआईए ने करीब 28 गैंगस्टरों के नाम और उनके अपराधों की सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को सौंपी है। गौरतलब है कि इस गैंगस्टर के तार पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं।

Related post

लॉरेंस बिश्नोई ड्रग मामले की जांच एनआईए करेगी, लॉरेंस से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

लॉरेंस बिश्नोई ड्रग मामले की जांच एनआईए करेगी, लॉरेंस…

194 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 28 अगस्त तक रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड…
सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस के निशाने पर है… सचिन बिश्नोई ने किया खुलासा

सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस के…

गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को भारत लाया गया है। सचिन विश्नोई पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल था।…
भारत को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE से गिरफ्तार, सिद्दू मूसेवाला हत्या में मुख्य आरोपी

भारत को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE…

गैंगस्टर विक्रम बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर भारत को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। विक्रम बराड़ को एनआईए ने दबोच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *