- ख़बरें
- July 2, 2023
- No Comment
- 0 minute read
यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 5 दिनों तक बारिश होने की आशंका
मौसम विभाग ने देश भर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। देश के 20 राज्यों में मध्यम…
मौसम विभाग ने देश भर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। देश के 20 राज्यों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग में 6 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन राज्यों में यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं। इनमें से कई राज्य ऐसे हैं, जिनमें पिछले सप्ताह से बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने और 5 दिनों तक लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश गुजरात और महाराष्ट्र में होगी। मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई तक यहां तेज बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 5 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।
मध्य भारत और तटीय इलाकों में भी बारिश
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार मध्य भारत के राज्यों में पिछले 5 दिन से लगातार बारिश हो रही है और अगले 5 दिन तक भी यहां मौसम खराब रहने की आशंका है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कई इलाकों में 5 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र में भी अगले 5 दिनों तक तेज बारिश रहने की चेतावनी जारी की गई है।