वरुण धवन-जानवी कपूर की फिल्म बवाल से इसराइल नाराज, अमेजॉन से फिल्म को हटाने की मांग

जानवी कपूर और वरुण धवन अभिनेता फिल्म बवाल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों…

जानवी कपूर और वरुण धवन अभिनेता फिल्म बवाल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों के बीच बवाल मचाए ना मचाए लेकिन विदेशों में बवाल मचा चुकी है। खास करके इस फिल्म को लेकर यहूदी संगठनों और इजराइल नाराज है। नाराजगी इतनी ज्यादा है कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा लेने की भी अपील कर दी गई है।

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को फिल्म बवाल रिलीज

अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को वरुण धवन और जानवी कपूर के फिल्म बवाल रिलीज हुई। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया। इस फिल्म में वरुण धवन एक टीचर की भूमिका में है जो स्कूल में इतिहास पढ़ाते हैं। फिल्म में दिखाया जाता है कि वरुण धवन अपने विद्यार्थियों को वर्ल्ड वॉर 2 के अहम स्थानों से वोर को लेकर जानकारी देते हैं। इस दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध को लेकर कुछ ऐसी बातें कही गई है जिसको लेकर कई यहूदी संगठन और इजरायल दूतावास नाराज है।

यहूदियों के नरसंहार को फिल्म में मामूली बताया

फिल्म को लेकर भारत में इजरायल दूतावास ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि यहूदियों के नरसंहार को फिल्म में मामूली बताया गया है जिसको लेकर इजराइल आहत है। साथ ही कहा गया है कि फिल्म में खराब शब्दों और प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है। साथी दूतावास ने यह भी लिखा है कि जो लोग यहूदियों के नरसंहार की भयानकता के बारे में नहीं जानते उन्हें पहले जान लेना चाहिए।

फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग

यही नहीं होलोकास्ट के पीड़ितों की स्मृति को समर्पित सेंटर ने भी फिल्म की आलोचना की है। फिल्म में एक सीन में दिखाया गया है कि दोनों कलाकार एक गैस चैंबर में घुसते हैं और घुटन महसूस करने लगते हैं। इसको लेकर भी आपत्ति जाहिर की गई है। उनका कहना है कि जो नरसंहार हुआ उस बात को फिल्म में मामूली तरीके से दिखा दिया गया। इन सारे विवादों के बीच फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की भी मांग हुई है लेकिन इस मामले में अमेजॉन प्राइम की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

Related post

वरुण के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी जाह्नवी कपूर, ‘बवाल’ का टीजर कर रहा धमाल

वरुण के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी जाह्नवी…

वरुण धवन और जान्हवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब इस…

Flipkart-Amazon समेत कई कंपनियों को DGCI का नोटिस, दो…

  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने देश भर में सक्रिय 20 ई-फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजा है। बता दें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *