‘अभी तो घसीटा है, अब सीधे गोली मार देंगे’ पूर्व IPS की धमकी पर बजरंग पूनिया बोले- बताओ कहां आना है?

जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे पहलवानों का प्रदर्शन रविवार को पुलिस कार्रवाई के कारण…

जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय से धरने पर बैठे पहलवानों का प्रदर्शन रविवार को पुलिस कार्रवाई के कारण समाप्त हो गया। इस प्रदर्शन के बाद सभी पहलवानों को अलग-अलग थानों में रखा गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। वहीं, पूर्व आईपीए डॉ. एनसी अस्थाना का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वे पहलवानों को सीधे गोली मारने की बात कह रहे हैं।

On the threat of former IPS, Bajrang Punia said- Tell me where to come?

वहीं, रिहा होने के बाद बजरंग पूनिया ने पूर्व आईपीएस अधिकारी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि ये आईपीएस अधिकारी हमें गोली मारने की बात कर रहा है। बोलो कहां आएं गोली खाने… कसम से पीठ नहीं दिखाऊंगा। तेरी गोली सीने पर रख कर खाऊंगा। अब यही करना बाकी रह गया है…।

पूर्व आईपीएस ने क्या कहा?

दरअसल, एक वेबसाइट पर एक खबर छपी थी, कि रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ झड़प में बजरंग पूनिया ने कहा था कि मैं यहां से नहीं हटने वाला हूं। आप मुझे गोली ही मार दो। इस खबर को रीट्वीट करते हुए डॉ. अस्थाना ने ट्वीट किया- जरूरत पड़ी तो गोली मार देंगे। लेकिन, आपकी बातों से नहीं। अभी तो घसीट कर कचरे के बोरे की तरह फेंक दिया गया है। धारा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वह अरमान भी पूरी हो जाएगी। लेकिन यह जानने के लिए साक्षर होना जरूरी है। ऑटोप्सी टेबल पर फिर मिलेंगे!

Related post

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, एशियन गेम्स का रास्ता साफ

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को दिल्ली हाईकोर्ट से…

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने शनिवार को दो पहलवानों विनेश फोगाट (बजरंग पुनिया) और बजरंग पुनिया को एशियाई…
बृजभूषण की बड़ी मुसीबत, यौन शोषण के महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि करते फोटो और अन्य एविडेंस मिले

बृजभूषण की बड़ी मुसीबत, यौन शोषण के महिला पहलवानों…

यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मामला जोर…
नाबालिक पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक के दावे का किया खंडन, परिवार को धमकाने की बात में नहीं है कोई सच्चाई

नाबालिक पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक के दावे…

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले काफी वक्त से आंदोलन चला रहे हैं। इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *