- ख़बरें
- June 30, 2023
- No Comment
- 1 minute read
रवि किशन की बेटी इशिता बनीं अग्निवीर, एक्टर अनुपम खेर ने कही ये बातें
भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता रवि किशन को भला कौन नहीं जानता है। एक्टिंग के…
भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले अभिनेता रवि किशन को भला कौन नहीं जानता है। एक्टिंग के अलावा अभिनेता राजनीति में भी सक्रिय है। वहीं रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला आजकल काफी चर्चा में है। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाली रवि किशन की बेटी के बारे में जानकर आपको काफी दिलचस्प लगेगा कि इशिता देश सेवा के लिए कदम आगे बढ़ा रही है। इस स्टार किड्स ने फिल्मी दुनिया में कदम ना रखकर सेना में भर्ती होने का डिसीजन लिया है।
अग्निवीर स्कीम के माध्यम से अभिनेता रवि किशन की बेटी आर्मी में भर्ती हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर रवि किशन अपनी बेटी को बधाइयां देते नजर आए। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं।
अनुपम खेर ने भी कामयाबी पर दी बधाई
अनुपम खेर भी इशिता शुक्ला की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए। इन्होंने एक खास नोट लिखकर इशिता को शाबाशी दी। इशिता संयुक्त राज्य सेवा योजना के अंतर्गत सेना में शामिल हो गई है। अनुपम खेर ने बीते गुरुवार को नोट लिखा है, ‘मेरे खास मित्र रवि किशन की बेटी को बधाई। इस बात की खुशी भी महसूस हो रही है। इशिता को मेरा प्यार भरा आशीर्वाद। उनका ये कदम लाखों लड़कियों के लिए काफी इंस्पायरिंग साबित होगा, जय हिंद। वहीं रवि के फैंस इशिता की इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हैं। वर्दी में इशिता की फोटो इंटरनेट पर काफी छाई हुई है।
रवि किशन ने पोस्ट के जरिए दी बधाई
इससे पहले रवि किशन ने एक ट्वीट के माध्यम से बेटी को सेना में जाने की जानकारी दी थी। रवि किशन का लिखना था- मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए करीब 3 सालों से कड़ी मेहनत कर रही है। मौजूदा समय में वो दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है, जो कि इस कंपा देने वाली ठंड में ट्रेनिंग ले रही है। कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कोहरे से संघर्ष कर रही है।
इशिता के अलावा रविकिशन की दो और बेटियां
रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन की इशिता के अलावा और भी दो बेटियां हैं। इनका एक बेटा भी है। इनके चारों बच्चे फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं। जैसा कि आपको मालूम होगा रवि भोजपुरी दुनिया के मंझे हुए सितारे है। भोजपुरी के अलावा ये तमिल, हिंदी, तेलुगू सिनेमा में भी काम कर चुके हैं।