- ख़बरें
- February 5, 2023
- No Comment
- 1 minute read
सैमसंग S23 अल्ट्रा: 200 मेगापिक्सल के साथ फोन लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने S23 सीरीज के नए मॉडल ‘सैमसंग S23 अल्ट्रा’ को लॉन्च कर दिया है। अब…
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने S23 सीरीज के नए मॉडल ‘सैमसंग S23 अल्ट्रा’ को लॉन्च कर दिया है। अब यह नया फोन इस साल अपनी आकर्षक फीचर्स के साथ प्रीमियम फोन बाजार में पकड़ बनाने के लिए तैयार है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी पहली बार 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फोन को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत करीब 1,25,000 रुपये है।
सैमसंग S23 अल्ट्रा के फीचर्स
1. सैमसंग S23 अल्ट्रा पहला सैमसंग फोन है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन के अन्य कैमरे की बात करें तो इसमें 12 एमपी वाइड एंगल लेंस और 100X हाइब्रिड जूम के साथ दो 2 एमपी टेलीफोटो लेंस हैं। इसमें 12 एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।
2. सैमसंग S23 अल्ट्रा को बेहतरीन प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ डिजाइन किया गया है, वहीं इस फोन में 6.8-inch का QHD+ Edge वाला डायनामिक एमोलॉयड 2X डिस्प्ले दिया गया है।
3. सैमसंग S23 अल्ट्रा में 5000 एमएएच की बैटरी है। हालांकि वर्तमान में सभी सैमसंग मोबाइल में यह आ रहा है। यह स्मार्टफोन भारत में 17 फरवरी से सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग S23 अल्ट्रा और सैमसंग S22 अल्ट्रा के बीच अंतर
दोनों स्मार्टफोन में कई अंतर हैं। सैमसंग S23 का प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 है वहीं सैमसंग S22 अल्ट्रा का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 है। वहीं सैमसंग S23 अल्ट्रा में प्राइमरी कैमरा 200 एमपी का है, वहीं सैमसंग S22 अल्ट्रा में प्राइमरी कैमरा 108 एमपी का दिया गया है। वहीं कीमत में भी अंतर हैं। S23 अल्ट्रा की कीमत के मुकाले S22 अल्ट्रा की कीमत 35,000 रुपए सस्ता है। मतलब S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन 90,000 रुपए में उपलब्ध है।