- ख़बरें
- June 24, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केदारनाथ मंदिर से 23 किलो सोना चोरी, घोटाले के लग रहे आरोप, जांच के लिए समिति गठित
केदारनाथ मंदिर को दान में मिला 23.78 किलो सोना चोरी हो गया है। यह सोना मंदिर के गर्भगृह की दीवारों…
केदारनाथ मंदिर को दान में मिला 23.78 किलो सोना चोरी हो गया है। यह सोना मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर परत के रूप में चढ़ाया गया था, जिसे मुंबई के एक व्यापारी ने दान स्वरूप दिया था। इस चोरी की जांच के लिए सरकार ने एक जांच कमेटी भी बनाई है। केदारनाथ धाम के पुरोहित और चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर को दान में मिले 23.78 किलो सोना चोरी हो गया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में मंदिर के गर्भगृह में सोने का ढोल स्थापित किया गया था। बढ़ते विवाद के बीच अब उत्तराखंड सरकार एक्शन में आई है। संस्कृति एवं धार्मिक मामलों के सचिव हरिचंद्र सैमवाल और गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है। वहीं मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जांच कमेटी में स्वर्णकार भी होंगे ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
घोटाले की बात सामने आ रही
केदारनाथ धाम में सोने की परत चढ़ाने का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों की देखरेख में हुआ था। एक दानकर्ता ने सोना खरीदा और उसे गर्भगृह की दीवारों पर जड़वा दिया। हालांकि इससे पहले यह भी विवाद हुआ था कि इसमें सोने की जगह पीतल को लगाया गया था। इसमें कहा गया कि सिर्फ तीन महीने में ही सोने का कलर उतर गया। वहीं पहले यह भी बताया गया था कि मंदिर के गर्भगृह में 230 किलो सोना लगाया जाएगा। बाद में मंदिर प्रबंधन ने सिर्फ 23 किलो सोना लगाए जाने की बात कही। वहीं कई तरह की कहानी सामने आने के बाद इसमें घोटाले की बात भी सामने आ रही है।