- ख़बरें
- March 5, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
इस कफ सिरप का न करें सेवन! 18 बच्चों की हो चुकी है मौत, जहरीले तत्व मिलने पर कंपनी का लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने यूपी के नोएडा में कफ सिरप बनानेवाली कंपनी मैरियन बायोटैक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्र…
केंद्र सरकार ने यूपी के नोएडा में कफ सिरप बनानेवाली कंपनी मैरियन बायोटैक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार ने उस भारतीय कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसके बारे में कुछ समय पहले उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की जान जाने का दावा किया गया था। केंद्र सरकार ने मैरियन बायोटेक के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को रद्द करने के लिए यूपी ड्रग कंट्रोलर अथॉरिटी से सिफारिश की है। गौतमबुद्ध नगर यानी यूपी के ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 36 सैंपल में से 22 सैंपल में हानिकारक पदार्थ इथिलीन ग्लाइकोल पाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत
दिसंबर 2022 में उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया था कि नोएडा की कंपनी के कफ सिरप डोक-1 मैक्स के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। इस कफ सिरप को पीने से 18 बच्चों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्यूएचओ ने उज्बेकिस्तान सरकार की सूचना पर केंद्र सरकार को सतर्क किया, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों की टीमें नोएडा स्थित कंपनी पहुंचीं और दवाओं के नमूने लिए। कुल 36 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 22 सैंपल मिलावटी पाए गए। केंद्रीय और स्थानीय जांच एजेंसियों ने 27 दिसंबर को दवा कंपनी मैरियन बायोटेक से 5 सैंपल लिए हैं। इसमें सिरप, टैबलेट और सिरप में डाला जाने वाला कच्चा माल शामिल है।
बाजार से सभी कफ सिरप वापस लिए जाएंगे
सरकार ने यूपी ड्रग कंट्रोल एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी को आदेश भी जारी किया है कि परीक्षण में फेल होने पर मैरियन बायोटेक के सभी कफ सिरप को बाजार से वापस ले लिया जाए। पिछले साल अक्टूबर में अफ्रीकी देश गाम्बिया में कथित तौर पर मैरियन बायोटेक का कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत हो गई थी।