- Blogख़बरें
- January 9, 2023
- No Comment
- 1 minute read
9 जनवरी से शुरू हो रहा है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला
9 जनवरी से शुरू हो रहा है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला- 9 जनवरी 2023 से शुरू…
9 जनवरी से शुरू हो रहा है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला- 9 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा यह मेला युवा ओ को अधिक रोजगार के अवसर को बढावा देगा । यह मेला देश के 242 जिलो में आयोजित होगा जिसमे देश की लगभग हर क्षेत्र की कंपनिया हिस्सा लेंगी ।
जाने क्या है यह मेला ?
भारत में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला एक नौकरी मेला है । जिसका आयोजन हर महिने होता है । इस मेले का उद्देश्य नौकरी चाहको को उन नियुक्ताओ से जोडने का अवसर प्रदान करना है।
किसे मिलेगा लाभ ?
पीएमएनएएम फ्रेशर्स और अनुभवी दोंनो के लिए एक मंच प्रदान करता है । इसमें विभिन्न क्षेत्रो जैसे की इंजीनियरिंग, आईटी, हेल्थकेयर जैसे कई क्षेत्रो में नौकरी करने का अवसर दिया जाता है। इस कार्यक्रम को सोशल मिडिया और स्थानीय समाचार पत्रो के अलावा विभिन्न चैनलो के माध्यम से विज्ञापित किया जाता है।
यह मेला कई तरह से युवा ओ के लिए फायदेमंद है जैसे कि अधिक से अधिक नियोक्ताओं के से मिलना और उनसे जुड़कर प्रेक्टिकल एक्सपीरियंस लेकर अपना करियर शुरू करना। और इतना ही नही यहा ट्रेनिंग के साथ साथ इन्कम का भी अवसर प्रदान किए जाते है जिसका परिणाम ये होगा की युवा ओ को अपना करियर बनाते समय वित्तीय मजबूती भी मिलेगी ।
क्या है इसका लक्ष्य ?
इस प्रशिक्षुता मेला का लक्ष्य हर साल 10 लाख युवा ओ को प्रशिक्षित करना और 2026 के अंत तक भारत में शिक्षुता के अवसरों को 60 लाख तक बढाना है।