यह महिला संभालेगी बिसलेरी कंपनी की बागडोर, टाटा ग्रुप के साथ हुई डील कथित तौर पर रद्द

बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब इस कारोबार संभालेंगी। टाटा कंज्यूमर्स ने दो साल पहले…

बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब इस कारोबार संभालेंगी। टाटा कंज्यूमर्स ने दो साल पहले चौहान परिवार से इसके अधिग्रहण को लेकर बातचीत शुरू की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी थी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब बोतलबंद पानी कंपनी की कमान संभालेंगी। कुछ समय पहले पता चला था कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिसलेरी को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। लेकिन हाल ही में टाटा ग्रुप ने कहा है कि अब उसने बिसलेरी से बातचीत बंद कर दी है।

Bisleri TATA
बिसलेरी इंटरनेशनल का टाटा के साथ करार रद्द

बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान ने कहा, ‘जयंती अब अपनी पेशेवर टीम के साथ कंपनी का संचालन करेगी और हम अपना कारोबार बेचने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’ 42 साल की जयंती चौहान फिलहाल बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन हैं। जानकार लोगों के मुताबिक, जयंती अब एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली एक पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी। 82 साल के रमेश चौहान और टाटा ग्रुप के बीच कंपनी को बेचने को लेकर बातचीत चल रही थी। यह सौदा रद्द कर दिया गया है।

टाटा कंज्यूमर ने दो साल पहले चौहान परिवार के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन कथित तौर पर पिछले हफ्ते बातचीत बंद कर दी गई थी। जयंती वर्षों से समय-समय पर व्यवसाय से जुड़ी रही हैं। बिसलेरी पोर्टफोलियो का हिस्सा वेदिका ब्रांड पिछले कुछ सालों से उनका फोकस रहा है। वहीं, टाटा कंज्यूमर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डिसूजा ने हालिया अर्निंग्स कॉल में कहा कि अधिग्रहण कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा है

Related post

इस कंपनी के शेयर ने किया सबको मालामाल, रेखा झुनझुनवाला के पास है 45,895,970 शेयर

इस कंपनी के शेयर ने किया सबको मालामाल, रेखा…

टाइटन कंपनी में टाटा ग्रुप के शेयर 1.50 रुपये से 2500 रुपये को पार कर गया है। टाइटन कंपनी के शेयर…
उदारता है जिसकी बड़ी पहचान, रतन टाटा है उसका नाम, जानें उद्योग जगत के इस हस्ती के बारे में

उदारता है जिसकी बड़ी पहचान, रतन टाटा है उसका…

उद्योग जगत में रतन टाटा (Ratan Tata) एक जाना-माना नाम है। वह एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ एक उदार इंसान भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *